Plants: आपको करोड़पति बना देंगे सिंपल से दिखने वाले ये पौधे, 2 हफ्तों में दिखेगा चमत्कार

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Rich

आज के समय में दौलतमंद बनना किसका सपना नहीं होता .

Good Luck

दौलतमंद होने के लिए मेहनत, लगन, बुद्धिमत्ता के साथ-साथ किस्मत का साथ भी होना बहुत जरुरी होता है.

Revered Trees and Plants

हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का संबंध देवी-देवताओं है, इसलिए इनकी पूजी की जाती है.

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ पेड़ पौधे ऐसे है, जो कि आपकी सोई हुई किस्मत को जगा सकते है.

Luck Favors

घर में वास्तु के अनुसार इन पौधों का होना जातक को खूब धनवान बनाता है. जातक को अपने हर कदम पर किस्मत का साथ मिलता हैं.

Crassula Plant

घर में क्रासुला का प्लांट लगाने से पैसा चुंबक की तरह खीचा चला आता है. इस पौधे को घर में रखते ही आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाती है.

Parijat

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक पारिजात का पौधा है, जिसे देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया था.

पारिजात का फूल धन की देवी लक्ष्मी जी का प्रिय माना जाता है. इसे घर में लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिसे आपको कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

Note

यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story