बची हुई चायपत्ती के फायदे देख आप भी हो जाएंगे हैरान, बस इस तरीके से करें इसका इस्तेमाल

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Tea

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि चाय पीना काफी पसंद करते है.

लेकिन क्या आप जानते हैं चाय बनने के बाद बची हुई चायपत्ती के फायदे.

बची हुई चाय की पत्ती का हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Heal Wounds

चायपत्ती में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो कि जख्म को भरने में कारगर साबित होते है.

Tanning

क्या आप जानते हैं कि चाय पत्ती से ट्रेनिंग भी आसानी से दूर की जा सकती है. यह कोहनी के कालेपन को भी दूर करने में सहायक होती है.

To Drive Away Flies

अक्सर मक्खियां किचन में भिनभिनाती नजर आती है. इसलिए मक्खियों को भगाने के लिए चाय पत्ती की पोटली बनाकर रख लें ऐसा करने से मक्खियां दूर भाग जाएगी.

लकड़ी से बनी चीजों को साफ करने के लिए भी चाय की पत्ती का सेवन कर सकते है.

Cleaning Crockery

चाय पत्ती का पानी क्रोकरी को साफ करने के लिए काफी मददगार साबित होता है. इसे आप डिश वॉश में मिलाकर बर्तनों को साफ कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story