Radish benefits: लिवर के मूली है वरदान, बीमारियों का करती है काम तमाम

Zee News Desk
Oct 17, 2023

सर्दियों में वरदान है मूली

मूली का सेवन आप सर्दी में ही नहीं गर्मी में भी कर सकते हैं.

कम होती है कैलोरी का मात्रा

मूली में कैलरी की मात्रा कम होती है. यह वजन कम करने में काफी मददगार होता है.

फाइबर से भरपूर

मूली में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो डाइजेशन से जुड़ी समस्या से आपको राहत दिलाता है.

शरीर में करती है डिटॉक्स का काम

मूली आपके शरीर को भी डिटॉक्स करने में मदद करता है.

कब्ज की समस्या से दिलाएगी निजात

फाइबर होने के कारण ये आपको कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है.

हाई बीपी के मरीजों के लिए फायदेमंद

पोटैशियम होने के कारण मूली हाई बीपी के मरीजों के लिए फायदेमंदर साबित होती है.

हड्डियां करे मजबूत

मूली के अंदर काफी ज्यादा मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इस वजह से यह हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है.

लिवर रहता है हेल्दी

मूली खाने से लिवर भी हेल्दी रहता है.

स्किन के लिए असरदार

मूली स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने से कई प्रकार की स्किन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story