Diabetes: डायबीटिज को जड़ से मिटी देगा ये गुलाबी फूल!

Prince Kumar
Oct 02, 2023

Diabetes

डायबिटीज एक बेहद ही घातक बीमारी है. ये बीमारी शरीर को अंदर ही अंदर खोखला बना देती है.

Diabetes Prevention

डायबिटीज में व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता है, जिस भोजन में ग्लूकोज में कंवर्ट हो कर उर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाता है.

How to Control Diabetes

डायबिटीज को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो कर के इसकी रोकथाम की जा सकती है.

Sadabahar Flower

ऐसे में सदाबहार का फूल डायबिटीज कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

Sadabahar Flower Usage

सदाबहार का प्रयोग दशकों से चिकित्सा कारणों में किया जाता है. इसे कई और नामों से भी जाना जाता है. जैसे-सदाफूली, नयनतारा इत्यादी.

Sadabhar Flowers Benefits in diabetes

सदाबहार के फूलों में इंसुलिन उत्पादन को प्रोत्साहित करने की लाजवाब क्षमता होता है.

How to Control Sugar Level

सदाबहार में कई ऐसे कंपाउंट पाए जाते हैं, जिस वजह से ये ब्लड शुगर लेवल को कम करता है.

How to Use Sadabahar Flower in Diabetes

सदाबहार को डायबिटीज में इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले इसकी पत्तियों को सूखाकर उसका पाउडर बना लें, फिर उसका रोज पानी या फलों के रस के साथ सेवन करें.

How to control Sugar

इसके साथ ही आप सदाबहार के फूलों को उबालकर उसे रोजाना खाली पेट पीएं. ये आपके डायबिटीज को कंट्रोल करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story