इस पौधे को घर पर लगाएं, नहीं घुसेगा डेंगू का एक भी मच्छर

Zee News Desk
Oct 20, 2023

Dengue

पूरे भारत में इन दिनों डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.

Mosquito

यह बीमारी फीमेल एडीज मच्छर के काटने से होती है.

Symptoms

डेंगू के कुछ लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर चेचक तथा मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल है.

Odomos Plant

इन मच्छरों से बचने के लिए आप अपने घर में ओडोमॉस का पौधा लगा सकते हैं.

Name

ओडोमॉस प्लांट को सिट्रोनेला प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं. इस पौधे को लगाने के बाद आपके घर के आस-पास मच्छर नहीं आएंगे.

Height

इन पौधों की ऊंचाई 3 से 4 फीट होती है. आप इन्हें अपने घर के आंगन में आसानी से लगा सकते हैं.

Cost

इसकी कीमत मात्र 250 रुपए होती है. आप किसी भी नर्सरी से यह पौधा खरीद सकते हैं.

Water

इन पौधों की खास बात यह भी है की ये जल्दी नहीं सूखते. इसीलिए इन्हें रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती है.

Leaves

ओडोमॉस प्लांट के पत्तों को शरीर पर रगड़ने से मच्छर नहीं काटते हैं.

Oil

कई बीमारियों में इसके तेल का इस्तेमाल भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story