इस सर्दी ऊनी कपड़ों को खराब होने से ऐसे बचाएं, आज से ट्राई करें ये सिंपल ट्रिक्स

Zee News Desk
Oct 20, 2023

Woollen clothes

ऊनी कपड़े जल्दी ही पुराने लगने लगते हैं और उनका कलर फेड हो जाता है.

How to take care

आइये आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिससे आप अपने कपड़ों को जल्दी पुराना होने से बचा सकते हैं.

Hot water

अक्सर लोग ठंड के दिनों में गर्म पानी से कपड़ों को धोते हैं. ऐसा करने से कपड़ों में सिकुड़न का खतरा बढ़ जाता है.

Neem leaves

जब आप अपने गर्म कपड़ों को स्टोर करते हैं तो उनके आसपास कुछ नीम की पत्तियां रख दें. इससे कपड़ो में नमी नहीं बनेगी.

Liquid detergent

ऊनी कपड़ों को धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इससे आपके कपड़े लंबे समय तक खराब नहीं होंगे.

Sunlight

सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों को धूप में डालें. ऐसा करने से कपड़ों से नमी और बदबू चली जाएगी.

Dry place

कपड़ों को हमेशा सूखी जगह पर रखें. नमी की वजह से आपके कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं.

Steam Iron

कपड़ों पर डायरेक्ट आयरन न चलाएं. आप ऊनी कपड़ों के लिए स्टीम आयरन का प्रयोग करें.

Stains

यदि कपड़ों पर दाग लग जाए तो आप हलके गुनगुने पानी में स्पिरिट मिलाकर धोएं.

Tips

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने गर्म कपड़ों को जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story