Cockroach: इन चीजों से करें घर में छिपे जिद्दी कॉकरोचों का काम तमाम

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Clove

लौंग की मदद से आप कोने कोने में छुपे कॉकरोचों को भगा सकते हैं.

Smell

लौंग की महक से कॉकरोच दूर भागते हैं. आप अपनी अलमारी, किचन, फ्रिज जहां भी कॉकरोच की आबादी बढ़ रही है वहां रखें.

Where to place

आप घर के सभी हिस्सों में 5-6 लौंग रख दें. इसे हर हफ्ते बदलते रहें धीरे-धीरे सारे कॉकरोच गायब हो जाएंगे.

Baking Soda

अगर कॉकरोचों की संख्या बहुत बढ़ जाये तो बेकिंग सोडा आपके लिए मददगार हो सकता है. आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच चीनी मिलाकर उन दरारों में डालें जहां से कॉकरोच अंदर आते हैं.

Effect on Cockroach

कॉकरोच चीनी खाने के लिए आएंगे और बेकिंग सोडा खा कर उनका काम तमाम हो जाएगा. यह ट्रिक आपके बहुत काम आएगी.

Neem Leaves

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ऐसे में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

Mix with water

आप नीम के पाउडर को पानी में मिलाकर उन कोनों में छिड़क दे जहां कॉकरोच आते हों.

Detergent

डिटर्जेंट का उपयोग केवल कपड़ों को साफ करने के लिए ही नहीं होता है बल्कि यह जिद्दी कीड़ों को मारने में भी प्रभावी होता है.

Use

डिटर्जेंट और पानी का मिश्रण कॉकरोच के चारों ओर छिड़क दें. इससे दम घुटने के कारण कॉकरोच की मौत हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story