कब से शुरू हो रहा सावन? जानें सही डेट और सोमवार व्रत लिस्ट

Renu Akarniya
Jun 29, 2024

सावन 2024

मानसून की शुरुआत होते शिव भक्तों को हर साल सावन महीने का इंतजार रहता है.

भगवान शिव की पूजा

मान्यता है सावन में भगवान शिव की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ती होती है.

सावन की डेट

इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है.

कितने दिन का सावन

इस साल सावन 29 दिन का होगा.

सावन शुरुआत और खत्म

सावन 22 जुलाई (सोमवार) से 19 अगस्त 2024 (सोमवार) तक रहेगा.

सावन के सोमवार

इस साल सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से ही हो रही है.

सावन सोमवार व्रत लिस्ट

22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त 2024

रक्षाबंधन 2024

सावन का अंतिम दिन श्रावण पूर्णिमा होता है, इस दिन रक्षा बंधन मनाया जाता है.

रक्षाबंधन 2024 डेट

इस साल रक्षाबंधन पर सावन सोमवार यानी 19 अगस्त रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story