Intresting facts: ऐसा जीव जो 24 घंटे में सिर्फ 12 बार लेता है सांस

Zee News Desk
Oct 02, 2023

Intresting facts about bats

दुनियाभर में चमगादड़ों की 1400 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.

Bats fly and sleep

चमगादड़ पहले ऐसे स्तनपायी जीव हैं जो उड़ भी सकते हैं और पेड़ पर उलटा लटककर सो भी सकते हैं.

Bats

यह जब भी किसी गुफा से निकतले हैं तो पहले बाईं ओर ही मुड़ते हैं.

Bats sleeping periods

यह लंबे समय तक शीतनिद्रा में रह सकते हैं. इनकी सोने की अवधि 300 सो दिन से भी ज्यादा हो सकती है.

vampire bats

चमगादड़ में कुछ एसी प्रजातियां भी हैं जो शीतनिद्रा के दौरान दो घंटे में सिर्फ एक बार सांस लेते हैं.

Insects

यह एक बार में 600 खटमल और 1500 से भी ज्यादा छोटे कीड़े मकोड़े खा सकते हैं.

Bats in night

चमगादड़ एक रात में लगभग 20 से 25 किमी का सफर तय कर सकते हैं. इसकी कुछ प्रजातियां एसी भी हैं जो एक रात में इससे ज्यादा का सफर तय कर लेती हैं.

Texas

इनकी सबसे बड़ी गुफा टेक्सास में है. टेक्सास में 2 करोड़ से ज्यादा चमगादड़ रहते हैं.

Bat beats

चमगादड़ का दिल एक मिनट में 700 से ज्यादा बार धड़कता है.

White-winged bats

सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गी के चूजे बनने का नाटक करते हैं और मौका मिलते ही हमला कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story