क्या फल खाने से सच में बढ़ता है वजन?

Zee News Desk
Oct 21, 2023

Fruit

फलों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Vitamins

फलों में मौजूद पोषक तत्व जैसे फाइबर, विटामिन और न्यूट्रिशन शरीर की कई सारी परेशानियों से आपको दूर रखते हैं.

Increase our weight

लेकिन एक सवाल हमारे मन हमेशा उठता है कि क्या फलों का अधिक सेवन हमारे वजन को बढ़ा सकता है.

Weight loss

कई लोगों को ऐसा लगता है कि फल खाने से वजन बढ़ता है. इस कारण से फलों को वेट लॉस के लीस्ट में शामिल नहीं किया जाता है.

Good option for weight loss

वेट लॉस के लिए फल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये हमारे शरीर के वजन को बढ़ने में नहीं बल्कि वजन को कम करने में मदद करता है.

Nutrients

फलों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स. फलों में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. इस कारण इनका सेवन शरीर के लिए अच्छा माना जाता है.

Sugar

लंबे समय तक पेट भरा रखने में फल हमारी मदद करता है.इसके अलावा फलों में नेचुरल शुगर भी पाई जाती है, जो शरीर को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Skin glowing

फल वजन कम करने के साथ-साथ हमारे स्किन को भी हेल्दी रखता है. इसके अलावा एजिंग को कम करने के लिए भी फलों को खाना चाहिए.

Unhealthy foods

वजन को कम करने के लिए फलों से दूरी न बनाकर अनहेल्दी फूड से दुरी बनाए. इसके अलावा शुगर से भी दूरी बनाए.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story