टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, गेल के नाम हैं 22 शतक

Zee News Desk
Apr 15, 2024

Chris Gayle

टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले स्थान पर है. उन्होंने 463 टी20 मैच में 22 शतक लगाए हैं.

Babar Azam

इस मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम दूसरे स्थान पर मौजूद है. बाबर ने 290 टी20 मैचों में 11 शतक लगाए हैं.

Virat Kohli

वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का हैं. विराट ने खेले गए 382 टी20 मुकाबलों में 9 शतक लगाए हैं.

Rohit Sharma

इस लिस्ट में चौथा नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का हैं. रोहित ने खेले गए 432 मुकाबलों में 8 शतक ठोके हैं.

Michael Klinger

इस लिस्ट में पांचवां नाम विस्फोटक बल्लेबाज माइकल क्लिंगर का हैं. उन्होंने 206 टी20 मुकाबले में 8 शतक लगाए हैं.

David Warner

इस लिस्ट में छठा नाम ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर का हैं. वार्नर ने खेले गए 376 टी20 मुकाबलों में 8 शतक ठोके हैं.

Aaron Finch

इस लिस्ट में सातवां नाम विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच का हैं. उन्होंने 387 टी20 मुकाबलों में 8 शतक लगाए हैं.

Luke Wright

इस लिस्ट में आठवा नाम इंग्लैंड के बल्लेबाज ल्यूक राइट का हैं. उन्होंने 344 टी20 मुकाबलों में 7 शतक लगाए हैं.

Brendon McCullum

इस लिस्ट में नौवा नाम विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम का हैं. जिन्होंने 370 टी20 मैचों में 7 शतक लगाए हैं.

Jos Buttler

इस लिस्ट में आखिरी नाम इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का हैं. बटलर ने खेले गए 408 टी20 मुकाबलों में 7 शतक लगाए हैं

VIEW ALL

Read Next Story