जानें किस राजा के ऊपर रखा गया दिल्ली का नाम

Apr 16, 2024

काफी पुराना इतिहास

भारत की राजधानी दिल्ली का काफी पुराना इतिहास है.

महाभारत में जिक्र

महाभारत काल से इस शहर का जिक्र सुनने को मिलता है.

इंद्रप्रस्थ था नाम

हालांकि, तब इस शहर को इंद्रप्रस्थ कहा जाता था.

कैसे पड़ा दिल्ली का नाम

लेकिन क्या आपको पता है कि इस शहर का नाम दिल्ली कब पड़ा.

राजा ढिल्लू ने की थी स्थापना

कहा जाता है कि 50 ईसा पूर्व इस शहर को ढिल्लू नाम के राजा ने स्थापित किया था.

राजा ढिल्लू से प्रेरित नाम

राजा ढिल्लू को कई लोग ढिल्ली या ढुल्लू ना से पुकारते थे.

ढिल्ली से बना दिल्ली

इसी से प्रेरित होकर इस शहर को दिल्ली कहा जाने लगा.

तोमरवंश के राजा ने रखा नाम

वहीं, कुछ लोगों का ये भी मानना है कि तोमरवंश के राजा ने इसका नाम ढिली रखा था, जो बाद में दिल्ली बना.

1911 में बनी राजधानी

साल 1911 में अंग्रेजों ने कलकत्ता की जगह दिल्ली को राजधानी बना दिया था.

ध्यान दें

यहां दी गई जानकारी में इंटरनेट सामग्री का उपयोग हुआ है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story