vastu Tips: आप नहीं जानते होंगे दीपक जलाने का नियम

Zee News Desk
Dec 11, 2023

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में रोजाना सुबह-शाम देवी देवताओं की पूजा की जाती है और पूजा करते समय दीपक जरूर जलाया जाता हैं.

देवी-देवताओं

सभी देवी-देवताओं के सामने दीपक जलाया जाता है.

किसी भगवान को तेल का तो किसी को घी का दीपक जलाया जाता है.

नियम

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आटे और मिट्टी के दीये जलाने को लेकर भी कई नियम बनाए गए हैं.

शास्त्रों

दीपक और दीपक की बाती को लेकर भी शास्त्रों में कई तरह के नियम बताए गए है.

फुल बाती

शास्त्रों के अनुसार गोल बाती या फिर फुल बाती का दीपक सिर्फ देवी- देवताओं के सामने ही जलाया जाता है.

गोल बाती

शास्त्रों के अनुसार गोल बत्ती का दीपक ब्रह्मा जी, इंद्र देव, शिव जी, विष्णु जी और मां तुलसी के सामने जलाना शुभ माना जाता है.

मां लक्ष्मी

वहीं लक्ष्मी जी की पूजा और नवरात्रि की पूजा में गोल बाती का दीपक नहीं बल्कि लंबी बाती का दीपक जलाना चाहिए.

पितरों के सामने कभी भी गोल बाती का दीपक नहीं जलाना चाहिए.

गरीबी

क्योंकि इस तरह की गलती आपको गरीबी का तरफ धकेल सकती है.

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story