इस फूल का काढ़ा पीने से दूर हो जाएंगे ये 6 रोग

Dec 11, 2023

Seasonal fever

इस समय डेंगू, बुखार, आना आम बात हो गई है. वैसे अगर आप इसको जड़ से खत्म करना चाहते हैं.

Benefits of night flowering kadha

आज हम आपको एक ऐसे काढ़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पीने से बुखार ही नहीं बल्कि शरीर बाकी सारी समस्या भी खत्म हो जाएंगी.

Anti-inflammatory properties

हरसिंगार में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया के रोग को दूर करने में मदद करता है.

Arthritis

इसका काढ़ा पीने से आपको गठिया की समस्या से निजात मिल सकता है.

Immunity

जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उनके लिए हरसिंगार के फूल का काढ़ा फायदेमंद होता है.

Increasing immunity

इसमें पाए जानें वाले इथेनॉल इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं.

Stress

हरसिंगार के फूल और पत्तों में मौजूद गुण शरीर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रोस को कम करने में मदद करे हैं.

Feel stressed

जब भी आपको तनाव जैसा महसूस हो आप इसके काढ़े को पीकर तनाव दूर कर सकते हैं.

How to make

हरसिंगार का काढ़ा बनाने के लिए आपके इसके 20 से 25 पत्ते और फुल को लेकर पीस लें.

Make

फिर इसको उबालकर आधा कर लें और फिर इसको छानकर पिएं.

VIEW ALL

Read Next Story