Interesting Facts: क्या आप जानते हैं ऐसे देश के बारे में जहां पर नहीं पाया जाता एक भी सांप

Zee News Desk
Oct 02, 2023

आप देश के किसी भी कोने में चले जाइये आपको कहीं न कहीं सांप जरूर देखने को मिलेगा.

Snake

बारिश के सीजन में अक्सर सांप के दर्शन हो जाते है.

Breeds of Snakes

दुनिया में सांपों की जहर वाली और बिना जहरीली वाली कई नस्ले पाई जाती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कई देश है जहां पर सांप नहीं पाया जाता है.

Reptile Class

सांप और छिपकली जीवों के सरीसृप वर्ग से आते है जो कि ज्यादा ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाते है. इसलिए यह बर्फीली जगहों पर काफी कम पाए जाते है.

Ireland

आयरलैंड एक ऐसा देश है जहां पर अभी तक कोई भी सांप नहीं देखा गया, जिसका कारण यह पर पड़ने वाली भयानक ठंड है.

Snake Free Country

आयरलैंड की तरह ही न्यूजीलैंड , नॉर्वे, आइसलैंड और ग्रीनलैंड में भी सांप नहीं पाए जाते है. दुनिया के इन 5 देशों को सांप विहीन देश भी कहां जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर पहले सांप नहीं पाए जाते थे लेकिन अब सांप पाए जाने लगे है.

कनाडा, स्वीडन, फिनलैंड और अमेरिका के कुछ हिस्से ऐसे है. जहां पर पहले सांप नहीं थे लेकिन अब सांप पाए जाने लगे है.

VIEW ALL

Read Next Story