कई बार उजड़ा और संवरा है यह शहर, आइए जानते हैं इसका नाम और इतिहास

Renu Akarniya
Apr 02, 2024

भारत में कई ऐसे शहर हैं, जिनका इतिहास बहुत ही मजेदार है. महर बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता होता है तो चलिए आपको ऐसे ही एक शहर के बारे में बताते हैं.

चकाचौंध से भरे रहने वाले इस शहर ने इतिहास में बहुत कुछ झेला है.

इस तस्वीर को देखकर आप समझ गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं.

देश की राजधानी कहे जानी वाली दिल्ली को 7 बार उजाड़ा और 8 बार संवारा गया है.

बता दें कि दिल्ली ने करीब 3000 साल का सफर तय किया है, जिसमें इसे इंद्रप्रस्थ, लालकोट, राय पिथौड़ा, दिल्लिका, शाहजहानाबाद जैसे कई नाम दिए गए.

महाभारतकाल में राजधानी को इंद्रप्रस्थ के नाम से बसाया गया. कई सदियों बाद तोमर राजपूत ने इसको लालकोट नाम से बसाया था.

जहां आज लाल किला है, उस क्षेत्र को शाहजहांनाबाद के नाम से जाना जाता था. अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली के सीरी शहर तो वहीं गयासुद्दीन तुगलक ने तुगलकाबाद बसाया था.

शाहजहां ने अपने शासनकाल में दिल्ली की सुरक्षा के लिए चारों तरफ दीवार बनाकर कुल 14 गेट बनाए थे. इसमें से दिल्ली गेट, लाहौरी गेट आज भी मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story