What your lip colour

हमने अक्सर लोगों को यह कहते सुना है कि बीमारी शरीर पर अपने अलग-अलग निशान छोड़ जाती है.

Zee News Desk
Sep 02, 2023

Disease

इसलिए शरीर पर होने वाले निशानों पर ध्यान नहीं देते जो कि बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं.

fever or cold change the lip colour

हमने कई बार गौर किया होगा कि जब हमें बुखार या सर्दी जुखाम होता है तो हमारे होठों का रंग बदल जाता है.

color of lips

होठों का रंग बदलना कई बीमारियों के शुरुआती संकेत होते हैं.

symptoms of the disease

आइए जानते हैं होठों के रंग बदलने से होने वाले बीमारी के लक्षण.

Red lip colour

अगर होठों का रंग पिंक के बजाय लाल दिखने लगे तो ये संकेत लिवर संबंधी बीमारी का संकेत है.

Lip discoloration

यहां तक की शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी हो तब भी होठों का रंग लाल दिखने लगता है.

Anemia

होठों का रंग अगर पीला और सफेद होने लगे तो इसका सीधा कारण एनीमिया है. शरीर में खून की कमी से भी होंठ सफेद होने लगते है.

What colour are unhealthy lips

जब ब्लड में बिलुरुबिन का लेवल बढ़ने लगता है तो होंठ का रंग पीला दिखने लगता है और कई बार तो वायरल इंफेक्शन से भी होठ पीले या सफेद दिखने लगते हैं.

beauty products also causes darken lips

बहुत ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी होंठ का रंग काला पड़ने लगता है. इसके अलावा जो लोग सिगरेट का इस्तेमाल ज्यादा करतें हैं उनके भी होंठ काले दिखने लगते है.

Purple lips heart or lung related diseases

बता दें कि ठंड लगने के कारण भी होंठ का रंग जामुनी कलर का हो जाता है. दिल या फेफड़ें से संबंधित बीमारी से भी होठ जामुनी हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story