आजकल हर व्यक्ति धन कमाने के साथ उसे बचाना भी चाहता है. ताकि समय पड़ने पर पैसे काम आ सकें.
Zee News Desk
Sep 02, 2023
vastu tips
लेकिन आज के समय में लोगों का एक ही कहना है जो पैसे वो कमाते हैं वो बच नहीं पाता.
Vastu shastra
अगर आपको भी पैसे से संबंधित समस्या आ रही है तो आप भी वास्तु शास्त्र का सहारा ले सकतें हैं.
vastu tips for locker at home
वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसे घर में बचे इसके लिए घर की तिजोरी या कार्य की जगह के गल्ले को सही दिशा और सही स्थान पर रखना बहुत जरूरी होता है.
direction for locker
आइए जानते हैं कि घर या दुकान के किस कोने में तिजोरी या गल्ले को रखना होता है.
vastu tips to right direction for locker
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि दुकान का गल्ला मुख्य द्वार के पास या उसके ठीक सामने नहीं होना चाहिए यहां तक कि ये दरवाजे के पीछे और खिड़की के नीचे भी नहीं होना चाहिए.
vastu tips for locker room
इस बात का भी ध्यान रखें कि तिजोरी या गल्ला हमेशा दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें और इसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर खुले.
North direction
उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है इस दिशा में तिजोरी का मुख होने से धन की आवक तो बनी ही रहती है साथ-साथ धन में वृद्धि भी होने लगती है.
South direction for locker room
हमेशा ध्यान रहे कि तिजोरी या गल्ले का मुहं कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुले.
locker direction as per vastu
अगर तिजोरी के स्थान से मुख्य द्वार दिखाई देता है तो पैसा नहीं टिकता है और यह भी माना जाता है कि इससे जमा पूंजी भी बाहर निकल जाती है.