दिवाली पर दिखे ये जानवर तो करें ये काम, छप्पर फाड़कर होगी धन वर्षा

Abhinav Tomer
Nov 05, 2023

Auspicious

दिवाली के दिन आपको छिपकली दिख जाए तो उसे बेहद शुभ माना जाता है.

Maa Lakshmi

छिपकली दिखने से पता लगता है कि आपके घर मां लक्ष्मी आने वाली हैं.

Astrology

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छिपकली का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है.

lottery

दिवाली पर छिपकली को रेंगते हुए देखना लॉटरी लगने जैसा है.

Shortage of money

दिवाली पर छिपकली दिखना पैसों की तंगी दूर कर देता है.

More Money

इससे जातक को ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलता है.

Roli-chawal

छिपकली दिखने पर भगवान की मूर्ती के पास रखा रोली-चावल दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें.

Wish

इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान कर अपनी मुराद बताएं. ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होंगी.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story