Money Plant Vastu Tips: घर की इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट, आ सकती है आर्थीक तंगी!
Zee News Desk
Sep 09, 2023
Money plant
मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र में समृद्धि का प्रतीक बताया गया है. इस प्लांट को घर में लगाने से बरकत आती है.
Money plant vastu tips
ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट लगा होता उस घर में खुशहाली रहती है.
vastu tips
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने के बारे में बताया गया है. इस प्लांट को अगर सही दिशा में नही रखा गया तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा.
Money plant astro tips
वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने की एक सही दिशा बताई गई है. वैसे ही मनी प्लांट को रखने की भी एक दिशा है.
North east direction
मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
south east direction
वास्तु शास्त्र में इस प्लांट को रखने की सही दिशा दक्षिण-पूर्व बताई गई है. क्योंकि इस दिशा को भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है.
vastu tips for money
इस दिशा में मनी प्लांट को लगाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
vastu tips for success
ऐसा भी कहा जाता है कि मनी प्लांट जैसे जैसे बढ़ता है वैसे -वैसे घर में बरकत आती है. इस बात का भी खास ख्याल रखें कि इस प्लांट का बेल जमीन पर नहीं छुना चाहिए.
Money plant niyaam
उपर की तरफ बढ़ती हुई बेल तरक्की का प्रतीक माना जाता है.
Bad luck
घर में मनी प्लांट को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की ये पौधा सुखना नहीं चाहिए क्योंकि सुखा हुआ पत्ता दुर्भाग्य माना जाता है.
Laxmi Maa
मनी प्लांट के सूखे हुए या पीले पड़े पत्तों से लक्ष्मी नाराज होती हैं और आया हुआ धन भी चला जाता है.