गाजियाबाद रूट पर सौर ऊर्जा से चलेगी मेट्रो और नमो भारत
Zee News Desk
Apr 16, 2024
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली नमो भारत और मेट्रो के पहिए अब बिजली की वजह से नहीं थमेंगे.
बिना रुकावट 24 घंटे बिजली का आपूर्ति के लिए तकरीबन पांच मेगावाट के सोलर प्लांट जाएंगे. यह 50 फीसदी तक ऊर्जा को पूरा करने के लिए लगाए जाएंगे.
वहीं एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा तैयार की गई है. वहीं इसे लेकर डीपीआर में रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर दिया गया है.
रिन्यूएबल एनर्जी से बिजली के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण करने में काफी मदद मिलेगी.
सरकार का रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद, परी चौक, सूरजपुर, यीडा सिटी व नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलने वाली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करने की तैयारी है.
गाजियाबाद से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक 72.29 किलोमीटर तक नमो भारत कॉरिडोर के लिए सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग करने के लिए ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 6, नॉलेज पार्क 5, गाजियाबाद के प्रताप विहार सहित अन्य स्टेशनों पर भी पांच मेगावाट के सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.
वहीं इसी के साथ ही नोएडा एयरपोर्ट के पास नमो भारत और मेट्रो के लिए एलिवेटेड स्टेशनों व डिपो बिल्डिंग पर 350 से 400 किलोवाट पीक क्षमता के पावर सिस्टम भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
वहीं शर्तो के मुताबिक 25 वर्षो की सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एनसीआरटीसी के साथ बिजली खरीद का समझौता होगा. जो कि परियोजना के चालू होने के बाद माना जाएगा.