Whatsapp Feature: स्क्रॉल किए बिना पुराने मैसेज झट से मिलेंगे, जल्द आने वाला है ये फीचर

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Whatsapp web

आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल शायद ही ऐसा कोई होगा जो नहीं करता होगा.

Whatsapp download

अक्सर आपने देखा होगा कि हम अपने दोस्त या किसी परिवार के सदस्य के पुराने वॉट्सऐप मैसेज को देखने के लिए पूरे चैट को स्क्रॉल करते हैं और खोजते हैं.

Whatsapp login

लेकिन क्या आप जानते हैं, कंपनी ने खुद इस समस्या का हल निकाला है.

Calender feature

कंपनी ने अपने वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए Calender feature लाया है.

Whatsapp calendar reminder

इस फीचर का इस्तेमाल कर लोग अपने पुराने मैसेज को बिना स्क्रॉल किए आसानी से खोज सकते हैं.

Whatsapp message

कैलेंडर फीचर में वॉट्सऐप यूजर्स डेट के अनुसार अपने मैसेज को सर्च करके निकाल सकते हैं.

Old message

यानी जब यूजर्स चैट में डेट डालेंगे तो उन्हें पुराने मैसेज आसानी से दिख जाएंगे.

Whatsapp Calendar feature

कैलेंडर फीचर आपको वॉट्सऐप चैट के सर्च बार में मिलेगा.

Testing phase

अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. सफल होने पर इसे कंपनी जल्द ही रोल आउट करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story