खुद को फोकस रखने का विकास दिव्यकीर्ति ने दिया मंत्र

Akanchha Singh
Jul 17, 2024

Vikas Divyakirti

विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के मोहताज नहीं है

Social Media

इनकी बताई गई बातें हर लक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं

Goal

विकास दिव्यकीर्ति बच्चों से हमेशा करते हैं कि उन्हें अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित रखना चाहिए.

Hard work

उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी काफी करनी चाहिए.

Focus

इस बात खास ध्यान रखें कि फोकस के अभाव में लोग आपको भड़का भी सकते हैं या आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं.

Abusive Words

आजकल के बच्चों को लेकर विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अगर अभी बच्चों कोई अपशब्द बोलकर चला जाए.

React

तो वो इसपर तुरंत रिएक्ट करते हैं, क्योंकि वह ये भूल जाते हैं कि वह उसे जानबूझकर परेशान कर रहा है. ताक उनका ध्यान भटके.

Situation

ऐसी स्थिति में इस बात का खास ध्यान रखें कि वह अपनी तैयारी पर ध्यान देगा और आपको तैयारी से ही जवाब भी देगा.

Life

विकास दिव्यकीर्ति का कह नाम है कि लाइफ में हमेशा खुद को फोकस रखना चाहिए.

Disclamier

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story