दिल्ली का ये पार्क जल्द ही लोगों के लिए खुलने वाला है, जान लें यहां की एंट्री फिस
Zee News Desk
Apr 13, 2024
Delhi
दिल्लीवालों के लिए जल्द ही एक खुशखबरी आने वाली है.
Heritage Park
Heritage Parkदिल्ली के हेरीटेज पार्क को जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
Heritage Park In Delhi
इस पार्क का उद्धाटन आचार संहिता लागू होने से पहले ही हो गया था.
How Many Fees
वहीं अब निगम ने प्रवेश दरों को तय कर लिया है इसे खोलने के बारे में सोचा जा रहा है.
Child
यहां पर 3 साल के बच्चे को ले जाने के लिए कोई पैसे नहीं देना है.
Price
वहीं 3 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 25 रुपये तक का शुल्क लगाया गया है.
Old People
12 से 65 वर्ष के लोगों का 50 रुपये का शुल्क तय किया है.
Free
वहीं 65 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है.
Importance
इस पार्क में खास बात यह है कि यहां दिल्ली का लाल किला, मध्य प्रदेश का विष्णु मंदिर, गुजरात का चंपनेर,जयपुर का अमेर किले और भी कई सारी जगहों के कबाड़ से बनी प्रतिकृतिया लगाई गई हैं.
Artworks
वहीं इस पार्क में 20 कलाकृति भी हैं, जिसमें से पांच चक्र हैं.