बड़ी से बड़ी बीमारियों की दवा हैं ये पत्तियां, खाने से होंगे गजब के फायदे

Zee News Desk
Nov 05, 2023

Sheesham

शीशम के पेड़ की लकड़ी बहुत मदबूत होती हैं.

Sheesham leaves

शीशम के पेड़ की पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती हैं.

Sheesham leaves benefits

शीशम की पत्तियां में मौजूद औषधीय गुण आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

Sheesham leaves benefits for female

महिलाओं के लिए शीशम की पत्तियां किसी रामबाण से कम नहीं मानी जाता हैं.

Sheesham leaves benefits in periods

ऐसा कहा जाता है कि पीरियड्स से जुड़ी समस्या हो या लिकोरिया की समस्या इन दोनो में आप इसकी पत्तियों को पीसकर पी सकते हैं.

Hands sweat

अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगे या फिर हाथों में पसीना आए तो आप इसकी 10 पत्तियों को पीसकर शरबत बना लें और फिर पी लें.

Nose bleeding

शरीर में गर्मी बढ़ जाने से नाक से खुन आना शुरु हो जाता है. ऐसे में आप इसकी पत्तियों का सेवन कर सकते हैं.

Burning sensation in the stomach

अगर पेट में जलन हो रही है तो शीशम की पत्तियों आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती हैं.

Anemia

अगर आपके शरीर में खुन की कमी हो गई है या एनीमिया के लक्षण दिख रहे हैं तो आप शीशम की 10 से 12 पत्तियों को पीसकर पिएं.

Eye

अगर आपको आखों में जलन है या रेडनेस हो तो आप इसकी पत्तियों को पीसकर अपने आखों पर लगा सकते हैं. इससे आपको आराम मिलेगा.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story