72 साल से पाकिस्तान में बंद था यह मंदिर, खुलने पर नजारा देख दंग रह गए लोग

Abhinav Tomer
Oct 13, 2023

Famous temple

इन मंदिरों की भव्यता की चर्चा दूर-दूर तक होती थी, लेकिन पाकिस्तानी सरकारों ने मंदिरों का रखरखाव नहीं किया.

Shawala Teja Singh temple

वहीं कई मंदिर ऐसे थे, जिन्हें बंद कर दिया गया था. इनमें से एक था शिवाला तेजा सिंह मंदिर

72 years Before

Shawala teja singh temple को 72 साल पहले बंद कर दिया गया था.

Sialkot

साल 2019 में करीब 72 साल बाद सियालकोट स्थित शिवाला तेजा सिंह मंदिर को खोला गया.

Imran Khan

मंदिर का ताला खोलने का आदेश तत्कालीन पीएम इमरान खान ने दिया था.

1000 year old temple

History of Sialkot के अनुसार शिवाला तेजा सिंह मंदिर 1000 साल पुराना है.

Ruins

72 साल बंद रहने के कारण मंदिर बाहर से पूरी तरह खंडर दिखने लगा था, वहीं इसे खोला गया तो लोग मंदिर देखकर दंग रह गए.

Shiva Temple

72 साल बंद रहने के बाद भी मंदिर के अंदर की दीवारों पर की गई नक्काशी बिल्कुल ठीक थी.

Statues were removed

मंदिर को बंद करने के दौरान यहां से देवी-देवताओं की मूर्तियां हटा दी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story