खाने की चीजों को करते हैं अखबार में पैक तो इन बीमारियों को दे रहे दावत
Zee News Desk
Oct 19, 2023
Side effects of wrapping foods
आपने अक्सर देखा होगा कि जब हम बाहर से समोसा लात हैं तो दुकानदार अखबार में पैक करके समोसा या कचोरी देता है.
Newspaper to pack roti
आज भी कई लोग ऐसे हैं जो लंच में रोटी को पैक करने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल करते हैं.
Diseases
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, आज से ही ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि ऐसा करने से आप कई तरह की गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.
Authority of India
ऐसा हम नहीं बल्कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है.
FSSAI
FSSAI के अनुसार न्यूजपेपर को प्रींट करने के लिए जिस इंक का इस्तेमाल होता है उसमे कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं.
Printing ink
प्रिंटिग इंक मे कई तरह के रंग और प्रिजर्वेटिव्स उपयोग होते हैं. ऐसे में आप किसी भी तरह का फूड या तेल वाली चीजें न्यूजपेपर में रखते हैं तो ये कैमिकल इसमें चिपक जाते हैं.
Ink newspaper
इंक न्यूजपेपर में छपने के बाद हमारे शरीर के अंदर भी जा सकता है. इससे कई गंभीर बीमारियों भी हो सकती है.
Digestive health
खाने को न्यूजपेपर में रखने से खाना विषैला हो सकता है और आपके डाइजेस्टिव हेल्थ पर असर भी पड़ सकता है.
Stomach infection
इससे आपका पेट खराब हो सकता है. साथ आपको पेट में इंफेक्सन भी हो सकता है.
Cancer
खाने को न्यूजपेपर में लपेटने से आपको कैंसर जैसी बीमारी का खतरा भी हो सकता है.
Hormonal imbalance
ऐसे में हार्मोनल संतुलन बिगड़ने का भी खतरा हो सकता है.