G-20 summit

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 की बैठक होने जा रही है.

Zee News Desk
Sep 03, 2023

G-20 summit 2023 menu

भारत में होने वाले G-20 सम्मेलन में नहीं परोसा जाएगा मेहमानों के सामने नॉनवेज खाना.

joe biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से लेकर G20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे.

Media Delegation

मीडिया डेलिगेशन में लगभग साढ़े तीन हजार लोग होंगे. इन सभी लोगों का प्रगति मैदान में ही खाने का इंतजाम किया गया है.

Menu of G-20 summit

इस सम्मेलन में मेहमानों के सामने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के अलग-अलग राज्यों के व्यंजन परोसे जाएंगे.

Delhi g20 summit

मैन्यू में 100 से भी ज्यादा पकवान शामिल किए गए हैं.

G-20 in delhi

इसमें स्ट्रीट फूड से लेकर मिलेट्स से बनी डिश तक शामिल की गई हैं.

Millets thali

मोटे अनाज जैसे बाजरा, रागी, ज्वार, तिल से बने व्यंजन विदेशी मेहमानों के सामने परोसे जाएंगे.

Famous dishes of each state

G-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के सामने हर राज्यों के फेमस पकवान को भी पेश किया जाएगा, जैसे राजस्थान का दाल-बाटी चूरमा, बिहार का लिट्टी चोखा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारत का मसाला डोसा और भी बहुत कुछ रहेगा.

Special sweets

वहीं अगर मिठाई की बात की जाए तो इसमें भी हर राज्य की स्पेशल स्वीट दिखाई देगी.

Street food

अगर स्ट्रीट फूड की बात करें तो इसमें गोलगप्पे, दही भले, भेलपुरी, वड़ा पाव, समोसे और अलग-अलग चाट भी होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story