Suicide Plant: इस पौधे के डंक का दर्द कर देता है आत्महत्या के लिए मजबूर

Divya Agnihotri
Sep 12, 2023

Heart Shaped Leaf

इस पौधे की पत्तियां दिल जैसी नजर आती हैं, जिनमें कांटे लगे होते हैं.

Weird Plant

जिम्पाई-जिम्पाई की पत्तियों के कांटे चुभने पर बिच्छू के डंक से ज्यादा दर्द होता है, इन कांटों में मौजूद जहर को न्यूरोटॉक्सिन पॉइजन कहा जाता है.

वैज्ञानिक नाम

जिम्पाई-जिम्पाई के पौधे का वैज्ञानिक नाम डेंड्रोक्नाइड मोरोइड्स (Dendrocnide Moroides) है.

सुसाइड प्लांट

ये पौधा इतना खतरनाक होता है कि इसके दर्द से बचने के लिए कई बार लोग खुदखुशी तक कर लेते हैं, जिसकी वजह से इसे सुसाइड प्लांट भी कहा जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है पौधा

जिम्पाई-जिम्पाई का पौधा ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, इसके अलावा ये पौधा इंडोनेशिया में भी पाया जाता है.

सूखी पत्तियां

जिम्पाई-जिम्पाई की सूखी पत्तियां भी उतनी ही खतरनाक होती हैं, जिनके संपर्क में आने से अहनीय दर्द होता है.

Dangerous Plants on Earth

जिम्पाई-जिम्पाई के पौधे को दुनिया के सबसे खतरनाक पौधों (Dangerous Plants on Earth) में एक माना जाता है.

महीनों दर्द से तड़पता है इंसान

जिम्पाई-जिम्पाई के पौधे के कांटे इंसान को चुभ जाएं वो दर्द से तड़पने लगता है, ये दर्द कई महीने या फिर साल तक भी रह सकता है.

बॉडी पर असर

जिम्पाई-जिम्पाई के पौधे के कांटे की वजह से शरीर में सूजन, दर्द और लाल चकत्ते भी पड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story