Tulsi Vivah 2023: ये है तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त, ऐसे करें तैयारी, जानें भोग बनाने की विधि
Nikita Chauhan
Sep 20, 2023
Tulsi Vivah-
तुलसी विवाह के दिन मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. कहते हैं कि कार्तिक माह में आने वाले देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जाग जाते हैं और इसी दिन भगवान विष्णु का विवाह तुलसी माता से करवाया जाता है.
तुलसी विवाह तिथि-
तो चलिए जानते हैं कि इस बार कब है तुलसी विवाह का मुहूर्त और कैसे करें तुलसी विवाह की तैयारियां...
तुलसी विवाह-
24 नवंबर, 2023 शुक्रवार को तुलसी विवाह का त्योहार देशभर मनाया जाएगा.
इस दिन लोग अपने घर में लगी तुलसी से भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम का विवाह करवाते हैं.
शुभ मुहूर्त-
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 24 नवंबर शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक है.
इसी के साथ दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक भी तुलसी विवाह के लिए अच्छा समय है.
कैसे करें तैयारियां-
तुलसी विवाह के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा कराने से विशेष लाभ मिलता है.
24 नवंबर की शाम को तुलसी के पौधे और शालिग्राम भगवान को स्नान कराएं.
इसके बाद तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी, बिंदी और आभूषण से सजाएं.
इसके बाद तुलसी को और भगवान शालिग्राम को धागे की मदद से बांध दें, दोनों पर अक्षत और सिंदूर डाला जाता है और भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है.
तुलसी भोग-
तुलसी विवाह के दिन भोग के लिए आटे का हलवा बनाकर तुलसी और भगवान शालिग्राम को भोग लगाएं.
बनाने की विधि-
एक कप गेहूं का आटा, एक कप चीनी, दो चम्मच घी, एक कप दूध, सूखे मेवे और नारियल का बुरादा.
हलवा बनाने की विधि-
तुलसी का भोग बनाने के लिए पहसे कहड़ाई में घी गर्म करें और उसमें आटा डालकर हल्की आंच पर भूनें. आटे का गोल्डन होने पर उसमें पिसी हुई चीनी मिलाएं दें और थोड़ी देर बाद दूध मिला दें. हलवे को लगातार चलाते रहे. हलवा गाढ़ा हो जाने पर सूखे मेवे और नारियल का बुरादा मिला दें. इसके बाद इसका भोग तुलसी माता को लगाएं.