कम हो जाएगी वंदे भारत की 40 ट्रेने, 16 नहीं अब होंगे 24 कोच

Deepak Yadav
Aug 24, 2024

Vande Bharat

अब वंदे भारत में 16 नहीं 24 कोच होंगे, लेकिन कम हो जाएंगी 40 ट्रेनें, सरकार ने क्‍यों किया प्‍लान में बदलाव किया है.

देश में बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को दौड़ाने की योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है.

80 Vande Bharat

अब नई योजना के तहत देश में 120 की जगह की सिर्फ 80 वंदे भारत ट्रेनों को ही उतारा जाएगा. वहीं साथ ही हर ट्रेन में 16 की जगह 24 कोच होंगे.

ट्रेनों की संख्या चाहे कम कर दी हो लेकिन कोच का संख्या 50 फीसदी तक बढ़ा दी गई है.

वंदे भारत को लेकर बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेनों को लेकर कोच को लेकर 35 हजार करोड़ रुपये के टेंडर कैंसिल हो गए थे.

क्योंकि जिस कंपनी ने इसका टेंडर उठाया था उसने ज्यादा पैसे मांगे थे. वहीं रेलवे अपनी बता पर टिका रहा. जिस कारण यह टेंडर कैंसिल हो गया था.

रेलवे ने अब दोबारा से टेंडर की रूपरेखा को तैयार किया था. जिसमें व्यापाक तौर पर बदलाव किए गए हैं. ताकि टेंडर को फिर से कैंसिल करने की नौबत न आए.

कॉन्ट्रैक्ट के तहत 12 वंदे भारत ट्रेनों का पहला बैच प्रोटोटाइप एक साल के भीतर आना है. जो कि सितंबर 2025 में आएगा.

वहीं इसके बाद दूसरे साल 18 ट्रोनों के बैच को बनाा जाएगा और उसके बाद फिर हर साल 25 ट्रेनें उतारी जाएगी. इन ट्रेनों का मेंटमेंस सुविधाओं को जोधपुर, दिल्ली और बैंगलोर में विकसित किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story