Vastu Tips For Wallet: पर्स में रखें ये चीज, नहीं होगी कभी पैसों की कमी
Zee News Desk
Sep 05, 2023
Vastu Tips
आजकल लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन फिर भी उनके पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं.
Vastu Shastra
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
Vastu Dosh
इसके पीछे का कारण वास्तु दोष हो सकता है.
Vastu niyam
इसके लिए आपको अपने पर्स में वास्तु नियम के अनुसार कुछ चीजों को रखना चाहिए और कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए.
purane bill
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वो कुछ खरीदने के बाद बील को अपने पर्स में रख लेते हैं. लेकिन वास्तु नियम कहते हैं कि पर्स में पूराने बील को नहीं रखना चाहिए.
Maa lakshmi
पर्स में ज्यादा वक्त तक बील रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इस वजह से आपके पर्स में पैसे नहीं टिकते.
Vastu tips for money
पर्स में पैसे को मोड़कर भी नहीं रखना चाहिए इससे वास्तु दोष लगता है और आप आर्थिक संकट का शिकार होते है.
Vastu tips for note
ये भी कहा जाता है कि पर्स में नोट और सिक्के को एक साथ नहीं रखना चाहिए दोनो को अलग अलग रखा जाना चाहिए.
Vatu tips for chawal
वास्तु नियम के अनुसार चावल रखना पर्स में शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि पर्स में चावल के दाने को रखने से पैसे रुकने लगते है.