Cold Sore: कैसे फैलते हैं कोल्ड सोर के संक्रमण,जानें यहां

Zee News Desk
Sep 13, 2023

Cold Sore

कई बार स्किन पर छोटे छोटे दाने हो जाते हैं और हम ये पता नहीं कर पाते की ये पिपंल है या कोल्ड सोर है.

cold sore symptoms

ये दिखने में एक जैसे होते हैं लेकिन इनके लक्षण अलग अगल होते हैं.

cold sore on lips

कोल्ड सोर को फीवर ब्लिस्टर के नाम से भी जाना जाता है. इनमें फ्लूइड भरा होता है और आमतौर पर ये होठों के किनारे होते हैं.

Age

ये किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन एक रिसर्च के अनुसार 50% लोगों को 14 से 49 वर्ष तक के उम्र में होता है.

cold sore mostly on lips

कोल्ड सोर छोटे छोटे दानों का समूह होता है जो कि ज्यादातर होठों के निचे होते हैं.

Herpes simplex virus

इसके होने का कारण हर्पीस सिंपलेक्स वायरस होता है.

Cold sore is two type

कोल्ड सोर दो तरह के होते हैं पहले मुंह या होंठों पर होते हैं और दूसरे प्राइवेट भागों में होते हैं.

cold sore infection

इसके फैलने का कारण किस करना और एक ही तौलिये का इस्तेमाल करन हो सकता है.

Face wash

इससे बचने के लिए कम से कम दिन में दो बार चेहरे को साफ से धोंए.

cold sore treatment

इसके इलाज के लिए आप अपने होठों को सूर्य की किरणों से दूर रखें और एंटी वायरल क्रीम का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप नींबू और एलोवेरा के रस को भी इसपर लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story