आपकी इन आदतों के चलते टूट सकता है आपका रिश्ता, इसलिए तुरंत छोड़ें ये आदतें
Zee News Desk
Aug 26, 2023
Confused about the relationship
पति पत्नी के रिश्ते में एक ऐसा दौर आता है, जब वह अपने रिश्ते को लेकर काफी कन्फ्यूज होते है.
Feel Uneasy
जब इंसान खुद को शादीशुदा जीवन में उलझा हुआ महसूस करता है तो वह अपने आप को और असहज महसूस करता है. जिसकी वजह से वह अपने पार्टनर के साथ सही व्यवहार नहीं कर पाता है.
Problems
आज के समय में दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं है, जिसमें कोई परेशानी न हो .
Taunt husband
अगर आप बात बात पर अपने पति को ताना मारते हुए परिस्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रही हैं तो आप अपने रिश्ते को खराब कर रही है.
Underestimating Yourself From Your Partner
अपने आप को अपने साथी से कम आकना, हर बात पर खुद को गलत बताना. एक टॉक्सिक साथी की पहचान होती है. एक समय तक तो ऐसा ठीक रहता है लेकिन पानी जब सर से ऊपर चढ़ जाता है , तो यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
Threatening to Break Up
मामूली से झगड़ों और बहस के बीच अपने साथी को रिश्ता तोड़ने की धमकी देना भी एकदम गलत है क्योंकि ऐसा करने से आपके पति का आप पर से विश्वास खत्म होने लगेगा और वह खुद ही रिश्ता तोड़ देगा.
Relationship Strength
अगर आप अपने पति के साथ रिश्ते में पूरी तरह सच्ची नहीं है तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. एक दूसरे पर बार-बार शक करना भी रिलेशनशिप में परेशानी का सबब बन सकता है.
Understanding of Relationships
कई कपल ऐसे होते हैं जिन्हें रिश्तों की बिल्कुल भी समझ नहीं होती. ऐसे रिश्तों में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है. वह अपनी मर्जी अपने साथी पर थोपने लगते हैं. जिससे रिश्तों में धीरे धीरे दूरियां बढ़ने लगती है.
Make Big Things out of Small Things
छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाना और उन बातों पर लड़ाई करना से भी रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती है .