क्यों होता है आर्थराइटिस, इसके लक्षण और बचाव क्या हैं
Zee News Desk
Oct 12, 2023
Arthritis
पिछले कुछ समय में आर्थराइटिस की समस्या बहुत तेजी से बढ़ी है.
Gathiya
आर्थराइटिस को हम लोग गठीया के नाम से भी जानते हैं.
Joint pain
इसको गठीया इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये आपके शरीर में जोड़ों के दर्द के लिए जाना जाता है. इस बीमारी में जोड़ों में सुजन और दर्द रहता है.
Causes of joint pain
गठीया के दर्द की वजह से आपको रोजाना अपने काम करने भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
World Arthritis Day
एक समय ऐसा था जब यह बीमारी सिर्फ उम्रदराज लोगों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन वर्तमान समय में ये युवाओं में भी देखने को मिल रही है.
Type of Arthritis
ऐसे तो आर्थराइटिस कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इसमें सबसे कॉमन है रुमेटॉयड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस.
Uric acid
आर्थराइटिस की समस्या शरीर में यूरीक एसिड बढ़ने के कारण होती है. यूरीक एसिड ब्लड में पाया जाने वाला रसायन होता है.
Arthritis Day Significance
यूरीक एसिड का निर्माण प्यूरीनयुक्त खाद्य पदार्थों की पाचन प्रक्रिया के समय होता है. जब हमारे शरीर में प्यूरीन की मात्रा अधिक बढ़ जाती है और किडनी इसको ठिक तरह से फिल्टर नहीं कर पाता है, तो यूरीक एसिड शरीर में बढ़ने लगता है.
Arthritis symptoms
बढ़ा हुआ यूरीक एसिड हमारे शरीर में क्रिस्टल के रूप में जोड़ों के आस-पास जमा हो जाता है और जोड़ों के दर्द का कारण बनता है.
Joint pain and swelling
आर्थराइटिस में दर्द के साथ सूजन की समस्या होने लगती है. जोड़ों के दर्द वाली जगह लाल हो सकती है. कई बार तो छुने पर गर्माहट महसूस होने लगता है.
Symptoms of arthritis
जोड़ों को इधर-उधर हिलाने में कठिनाई हो सकती है. ये सारे आर्थराइटिस के सबसे आम लक्षण हैं. अगर आपने समय पर इलाज नहीं करवाया तो समस्या और भी गंभीर हो सकती है.
Arthritis Treatment
अगर किसा को आर्थराइटिस की समस्या हो जाए तो यह पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. इसे लाइफस्टाइल को सुधार कर ही कंट्रोल किया जा सकता है.