World Day Against Child Labor 2023: आज भी देशभर या यूं कहे कि विश्वभर बाल श्रम बहुत बड़ा और गंभीर मुद्दा है. इसकी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल विश्वभर में 12 जून को विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता है. आइए हम आपको बताते हैं कि इसकी शुरुआत कब, क्यों और कैसे हुई. साथ ही ये भी बता दें कि आईएलओ (ILO) हर साल वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर मनाने के लिए एक थीम निर्धारित करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब मनाया जाता है वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर? (World Day Against Child Labor 2023 Date)
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने पहली बार साल 12 जून 2022 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस की शुरुआत की थी, जिसके बाद इसे हर साल मनाय जाता है. इस साल 21वां विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Dry Kiwi benefits: सुखी कीवी को खाने से मिलते हैं ये 5 हैरान करने वाले फायदे, सेहत के लिए है वरदान


इस साल वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर की क्या थीम है? (World Day Against Child Labor 2023 Theme)
 इस साल विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस 2023 'Social Justice for All. End Child Labour' की थीम पर मनाया जाएगा. इस थीम का मुख्य कारण बाल मजदूरी को ख्तम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की ओर बढ़ावा देना है. 


क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर? (Why is World Day Against Child Labor 2023 Celebrated)
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन  (ILO) ने बाल श्रम को रोकने और जंजाल में फंसे बच्चों को बचाने के लिए इसकी शुरुआत की साथ थी. इसका उद्देश्य बच्चों की दुर्दशा को उजागर करने के और उनको सशक्त और शिक्षित करना है. 


वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर का क्या है महत्व? ( Importance of World Day Against Child Labor)
वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर पहली बार 2002 में मनाया गया. इसका उद्देश्य बच्चों को का काम करने से रोकने, इस दलदल में फंसे बच्चों को बचाने और ऐसा करने वालों के खिलाफ करने और जागरूकता फैलान के लिए मनाया जाता है. जिससे कि बच्चों के बचपन को अंधेरे में जाने से बचाया जा सके.