टी20 में एशिया के इन टॉप बल्लेबाजों की धाक, जानें सूर्य कुमार समेत कौन लिस्ट में

क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ फार्मेट में खिलाड़ियों में रन बनाने की होड़ लगी रहती है कि वह इस फार्मेट में शानदार स्ट्राइक रेट के साथ तेजी से रन बनाए. 2024 में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में विश्व कप होने वाला है. विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ी अपने आप को इसमें मथना चाहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको यह बताने वाले है कि साल दर साल इस फार्मेट में किसने सबसे ज्यादा रन बनाया है.

Nov 29, 2023, 17:14 PM IST
1/7

सूर्य कुमार यादव

भारत में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव टी 20 में एक अलग ही तरह के बल्लेबाज नजर आते हैं. जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं, तो हालात कैसे भी हो वह अपना नेचुरल गेम खेलते हैं और मैदान के चारों ओर शानदार गगनचुंबी छक्का लगाकर दर्शकों का भी एंटरटेनमेंट करते हैं. इन्होंने साल 2022 में 1164 रन बनाए थे. 

2/7

मोहम्मद रिजवान

साल 2021 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस फार्मेट में सबसे ज्यादा 1326 रन बनाए थे. रिजवान टी 20 फार्मेट में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रास आती है.

 

3/7

बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन्होंने साल 2021 में अपने टीममेट रिजवान को दूसरे छोर से शानदार सपोर्ट करते हुए 939 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी यूनिट बाबर के इर्द-गिर्द ही नजर आती है. 

 

4/7

मोहम्मद वसीम

UAE क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज मोहम्मद वसीम साल 2023 में टी 20 के टॉप स्कोरर रहे हैं. वसीम अभी तक इस वर्ष 806 रन बनाकर रन तालिका में नं 1 पर बने हुए हैं.

5/7

पॉल स्टर्लिंग

पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के दाए हाथ के विस्पोटक बल्लेबाज आयरलैंड की तरफ से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. साल 2019 में पॉल स्टर्लिंग एक कैलेडर ईयर में सबसे ज्यादा 748 रन बनाये थे.

 

6/7

विराट कोहली

साल 2022 में विराट कोहली ने 20 टी 20 मुकाबले में 55.78 की शानदार औसत के साथ 781 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल था. 

7/7

ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज

सिंकदर रज़ा ज़िम्बाब्वे के बहुत सुलझे हुए खिलाड़ी है. टीम को सधी शुरुआत देने की जिम्मेदारी सिंकदर के ही कंधे पर रहती है. साल 2022 में सिंकदर रज़ा ने 24 मुकाबले में 150 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 735 रन बनाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link