Delhi NCR Pollution : दिल्ली की हवा में जहर घोल रही राजनीति, पराली पर पंजाब तो अब योगी को घेर रही केजरीवाल सरकार
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातारर 400 के पार बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार को हुई अच्छी बारिश से लोगों को इससे काफी राहत मिली है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हुए बारिश से प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी इससे पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई है. हालांकि, प्रदूषण को लेकर राजनीति भी पूरी तरह से हावी है. दिल्ली सरकार राजधानी में होने वाले प्रदूषण का ठीकरा कभी पंजाब में जल रही पराली पर फोड़ रही है तो कभी यूपी के परिवहन व्यवस्था को दोषी ठहरा रही है. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने वाले गैर-गंतव्य वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जो दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण का कारण बन रहे हैं.
बारिश से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातारर 400 के पार बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार को हुई अच्छी बारिश से लोगों को इससे काफी राहत मिली है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली है. पिछले दिनों जो धुंध की चादर पूरे इलाके में छाई हुई थी, वह अब हट गई है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि अब कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
प्रदूषण की स्थिति
हालांकि, बारिश से वायु प्रदूषण के स्तर में जो कमी दर्ज की गई है, वह बस कुछ दिन के लिए है. इस क्षेत्र में आगामी दिनों में फिर से प्रदूषण के स्तर में दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को सुबह दिल्ली का AQI 206 दर्ज किया गया. नोएडा में यह स्तर 144 था. ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार देखने को मिला और यहां AQI 128 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI 155 रहा तो गुरुग्राम में यह स्तर 172 दर्ज किया गया.
पर्यावरण मंत्री का पत्र
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की बात करें तो वह कभी इसके लिए पंजाब में जलने वाली पराली को जिम्मेदार ठहराती है. वहीं, कभी इसका ठीकरा पड़ोस के राज्यों पर फोड़ती है. इसके लिए वह इन राज्यों से आने वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण को बड़ा कारण मानती है. इसको लेकर अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूपी के परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में गोपाल राय ने यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने गैर-गंतव्य वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
कैबिनेट मंत्रियों का निरीक्षण
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने गुरुवार को सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया. इसमें यह नोटिस किया गया कि दिल्ली से होकर गुजरने वाले वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते डायवर्ट किया जा सकता है. इससे दिल्ली में प्रदूषण फैलने से रोका जा सकता है.
वाहनों पर रोक
उन्होंने कहा कि जो वाहन दिल्ली से होकर गुजरते हैं, यानी कि वह दिल्ली उनका गंतव्य स्थान नहीं है. ऐसे वाहनों को दिल्ली में प्रवेश से रोका जा सकता है. इस नियम को लागू करने के लिए एंट्री प्वाइंट पर अतिरिक्त टीम की तैनाती की जानी चाहिए.