Delhi NCR Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर में हर साल की तरह सर्दियों की आहट के साथ प्रदूषण ने भी अपना घेरा कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली में आज यानी 21 अक्टूबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 रिकॉर्ड किया गया, जिसे बहुत खराब माना जाता है. यही हाल दिल्ली से सटे नोएडा- ग्रेनो, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के बाकी इलाकों का भी है. प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए दिल्ली-एनसीआर में GRAP का स्टेज- 2 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 महीनों के लिए दमघोंटू माहौल और पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल?


रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण कम करने की योजना (GRAP) के तहत तय किया गया है कि दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 300 के आसपास बना हुआ है और शाम 4:00 बजे यह 310 दर्ज किया गया. IMD/IITM के पूर्वानुमानों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का AQI "बहुत खराब" श्रेणी (301-400) में रह सकता है. ऐसा मौसम की खराब स्थिति और हवा न चलने की वजह से होगा. लिहाजा हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से बचाने के लिए, GRAP के दूसरे चरण ('बहुत खराब' वायु गुणवत्ता) के तहत सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे. ये कदम 22.10.2024 को सुबह 8:00 बजे से पूरे NCR में लागू होंगे. इसके साथ ही, पहले चरण के जो कदम पहले से लागू हैं, वो भी जारी रहेंगे.


मंगलवार सुबह लागू हो जाएंगे GRAP-II के प्रतिबंध


प्रदूषण की आहट देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) भी सक्रिय हो गया है. उसने दिल्ली एनसीआर में GRAP-II लागू करने का आदेश दिया है. आयोग के आदेश में लिखा है, 'हवा की गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के निर्णय लिया गया है कि GRAP-I की पहले से लगी पाबंदियों के साथ ही GRAP-II के प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं. ये मंगलवार सुबह 8 बजे से लागू हो जाएंगे. 


उधर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने हालात से निपटने के लिए Red Light On-गाड़ी Off अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ITO चौक पर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने गाड़ी चालकों से Red light होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की.


हरियाणा- यूपी नहीं उठा रहे कदम- गोपाल राय


मंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस समय के बढ़ते प्रदूषण का बड़ा कारण बायोमास बर्निंग और धूल से होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ वाहनों से होने वाला प्रदूषण है. इसी को देखते हुए “रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ” कैंपेन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है. इस संबंध में हालांकि पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही हैं. 


नोएडा में लगाया गया 54 लाख का जुर्माना


उधर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग अलर्ट हो गया है. प्रदूषण करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. तीनों टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही है. अभी तक अलग- अलग इलाकों में छापेमारी कर विभिन्न संस्थानों पर 54 लाख रुपए का  जुर्माना लगाया जा चुका है. प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि नोटिस जारी कर कई निर्माणाधीन साइटों पर काम बंद करवा दिया गया है. साथ ही प्रदूषण रोकने के लिए सड़कों पर पानी छिड़कवाया जा रहा है.