नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल ने 'Sully for Sale' नाम से बने ऐप के मामले में दर्ज की एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में साइबर सेल ने जांच टीम गठित कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. 



मुस्लिम महिलाओं थीं टारगेट पर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि ट्विटर से मुस्लिम महिलाओं के फोटो चुरा कर होस्टिंग प्लेटफार्म  GITHUB की मदद से 'Sully for Sale' नाम का ऐप बनाया गया था. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाकर उनकी नीलामी की बात कही जा रही थी. इस्लाम में SULLI शब्द महिलाओं के लिए अपमानजक टर्म के रूप में यूज किया जाता है.


चुराए गए तस्वीरें और ट्विटर हैंडल


इस ऐप में करीब 80 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर, उनके नाम और ट्विटर हैंडल दिए गए थे. इस ऐप में सबसे ऊपर पर लिखा था- FIND UR SULLI DEAL OF THE DAY. इस ऐप पर क्लिक करने पर एक-एक मुस्लिम महिला की तस्वीर, नाम और ट्विटर हैंडल की जानकारी यूज़र से साझा की जा रही थी. इस ऐप की जानकारी तब सामने आई जब Twitter पर लोगों ने इसके बारे में लिखना शुरू किया. 


गिटहब पर बना अकाउंट


जानकारी के मुताबिक इस ओपेन सोर्स ऐप को गिटहब पर बनाया गया था. हालांकि सोमवार शाम को इसे गिटहब ने हटा दिया था. गिटहब की सीओओ एरिका ब्रेसिया ने ट्वीट कर कहा है कि इस अकाउंट को सस्पेंड किया जा चुका है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि आख़िर ये सब हुआ कैसे.



सूत्रों का कहना है कि इस 'Sully for Sale' ऐप को जून के दूसरे सप्ताह में शुरू किया गया. इस पर  सबसे ज़्यादा गतिविधि 4-5 जुलाई के बीच हुई. ये एक ओपन सोर्स कम्युनिटी ऐप था, जिसे सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रोवइडर प्लेटफॉर्म गिटहब पर बनाया गया था. यह ऐप अब गिटहब पर नहीं है. ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि इसे किसने डिज़ाइन किया है.


ये भी पढ़ें- जब मुस्लिम महिला को आतंकवादी जैसा दिखने वाला काला हिजाब हटाने को कहा गया


दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच


लोगों ने इस बारे में दिल्ली महिला आयोग, मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस को टैग कर शिकायत की. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. साथ ही दिल्ली महिला आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


LIVE TV