नई दिल्ली: कांग्रेस के साथ पहली बार चुनाव लड़ रही आरजेडी ने अपने प्रत्याशियों का सोमवार को ऐलान कर दिया है. बुराड़ी, किराड़ी, पालम और उत्तम नगर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बुराड़ी से पार्टी ने प्रमोद त्यागी को टिकट दिया है. वहीं किराड़ी विधान सभा से पार्टी ने रियाजुद्दीन खान को टिकट दिया है. दिल्ली की उत्तम नगर सीट से शक्ति कुमार बिश्नोई को टिकट दिया गया है, जबकि पालम से निर्मल कुमार सिंह को आरजेडी ने मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी देखें-


बता दें कि कांग्रेस ने 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को 70 सीटों में से अपने 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. पार्टी ने अलका लांबा को चांदनी चौक, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली और द्वारका से आदर्श शास्त्री को टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची मे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है, वहीं कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.