Delhi: रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग, पुलिस कर्मी से चली थी गोली; 2 वकील घायल
Rohini Court firing: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोली चलने से हडकंप मच गया. यह हादसा तब हुआ, जब एक दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए कोर्ट परिसर में घुस गए. इस दौरान सिक्योरिटी में तैनात जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी.
Firing in Rohini Court: दिल्ली के रोहणी कोर्ट में फायरिंग की घटना के अफरा तफरी मच गई. यह घटना सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर हुई. इस दौरान रोहिणी कोर्ट के गेट नंब- 8 पर सुरक्षा में तैनात नागालैंड आर्म्ड फोर्स का जवान ने गोली चला दी. गोली के छरे लगने से 2 वकील को मामूली रूप से घायल हो गए.
गेट पर दो पक्षों में हो रही थी बहस
मौके पर मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, 2 वकील और एक स्थानीय शख्स के बीच गेट नंबर-8 के एंट्री प्वाइंट पर बहस हो रही थी. इस बीच बचाव के लिए नागालैंड फोर्स का जवान आया. इस बीच-बचाव में एक शख्स ने उसका कॉलर पकड़ लिया.
जमीन पर चली गोली
इस दौरान जवान ने अपने सर्विस हथियार से जमीन पर गोली चला दी. गोली के छर्रे 2 वकीलों के लगे, जिससे वह मामूली रूम से घायल हो गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, FSL की टीम को भी बुलाया गया है. गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Jahangirpuri Violence: VHP ने किया जहांगीरपुरी का दौरा, पुलिस ने बढ़ने नहीं दिया आगे
पिछले साल भी हुई थी वारदात
बता दें कि पिछले साल भी रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई थी. सितंबर 2021 में बदमाश वकील के भेष बदलकर कोर्ट परिसर में घुसे थे. इसके बाद उन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने कोर्ट रूम नंबर 207 के अंदर जब फायरिंग की तब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर दो बदमाशों को मार गिराया था.
LIVE TV