दिल्ली: राव IAS कोचिंग सेंटर का CEO अरेस्ट, छात्रों का धरना जारी... अब तक के टॉप 10 अपडेट्स
Delhi Rau IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है. इसी सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.
Delhi IAS Coaching Centre Tragedy: दिल्ली पुलिस ने Rau's IAS Study Circle के सीईओ, अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को भी अरेस्ट किया गया है. ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत के अलावा गैर इरादतन हत्या का भी आरोप लगाया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) भी कुंभकर्णी नींद से जागा है. रविवार देर शाम से अभियान चलाकर कोचिंग सेंटर्स की जांच शुरू की गई. अभी तक 13 सेंटर सील किए गए हैं. तीन साथियों को खोकर छात्र आगबबूला हैं. दिल्ली में आज भी इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स का धरना जारी रहेगा. कुछ स्टूडेंट्स को पुलिस ने कस्टडी में भी लिया है. दिल्ली कोचिंग सेंटर बेसमेंट मामले में अभी तक के 10 सबसे बड़े अपडेट जानिए...