लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में हुए योगी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार के दौरान मंत्री बनाए गए 7 नए मंत्रियों को सोमवार को विभाग आवंटित कर दिए गए. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है. 


जितिन प्रसाद को मिला प्राविधिक शिक्षा विभाग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश मंत्रिमंडल में रविवार को शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है.’ उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है.


इसके अलावा राज्य मंत्री पल्टू राम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है. राज्य मंत्री संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग और धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग का दायित्व दिया गया है.


दिनेश खटीक को जल शक्ति विभाग का जिम्मा


मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने बताया कि राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग और संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग दिया गया है. वहीं दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.


योगी ने सभी मंत्रियों को बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवनियुक्त मंत्री बेहतर काम करेंगे. साथ ही प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. 


रविवार को हुआ था मंत्रिमंडल विस्तार


बताते चलें कि सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार किया था. राजभवन में हुए कार्यक्रम में जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री तथा पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति, छत्रपाल गंगवार, संगीता बलवंत, संजीव कुमार गोंड और दिनेश खटीक को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई थी.


ये भी पढ़ें- जितिन प्रसाद समेत इन 4 नेताओं को मिलेगी UP विधान परिषद में जगह, सीएम योगी ने की सिफारिश


4 महीने बाद होने हैं असेंबली चुनाव


इनमें से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखते हैं जबकि पलटू राम और दिनेश खटीक अनुसूचित जाति के तथा संजीव कुमार गोंड अनुसूचित जनजाति के हैं. इसके अलावा छत्रपाल गंगवार, धर्मवीर प्रजापति और संगीता बलवंत पिछड़ा वर्ग से आते हैं. यह मंत्रिमंडल विस्तार ऐसे समय किया गया है जब प्रदेश विधानसभा चुनाव को महज चार महीने बाकी रह गए हैं.


LIVE TV