दिग्विजय की नीतीश को नसीहत, `राष्ट्रीय राजनीती में आएं, भाजपा छोड़ तेजस्वी का साथ दें`
बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को अगले पांच सालों के लिए जनता ने चुन लिया है. हालांकि महागठबंधन ने 110 सीट जीत कर एनडीए की राह मुश्किल अवश्य कर दी थी.
नई दिल्ली: बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को अगले पांच सालों के लिए जनता ने चुन लिया है. हालांकि महागठबंधन ने 110 सीट जीत कर एनडीए की राह मुश्किल अवश्य कर दी थी. भले ही बिहार चुनाव में सरकार एनडीए की बनेगी लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खड़ा किया है.
नीतीश कुमार को संघ और भाजपा का साथ छोड़ने की सलाह
परिणाम आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने नीतीश कुमार को संघ और भाजपा का साथ छोड़ने की सलाह दी है. उनका कहना है कि देश को बर्बाद होने से बचाने के लिए नीतीश कुमार को भाजपा और संघ का साथ छोड़ तेजस्वी और राजद का साथ देना चाहिए.
VIDEO
दिग्विजय सिंह ने संघ को बताया अमरबेल
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों में जेल गए हैं. भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस अमरबेल रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ.'
नितीश को राष्ट्रीय राजनीति में आने की सलाह
दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार के लिए बिहार को छोटा बताया है. उन्होंने नीतीश को नसीहत दी है कि वे बिहार छोड़कर भारतीय राजनीति में आएं. दिग्विजय ने ट्वीट कर के कहा,'नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं. सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई 'फूट डालो और राज करो' की नीति ना पनपने दें. विचार जरूर करें.'
देश को बर्बाद होने से बचाने की अपील
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री से देश को बर्बाद होने से बचाने की अपील की है. दिग्विजय ने कहा, 'यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी. आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं वहीं आ जाइए. आपको याद दिलाना चाहूंगा जनता पार्टी संघ की डुअल मेंबरशिप (दोहरी सदस्यता) के आधार पर ही टूटी थी. भाजपा/संघ को छोड़िए। देश को बर्बादी से बचाइए.'
दिग्गी ने भाजपा पर पासवान की विरासत खत्म करने का आरोप लगाया
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने अपनी कूटनीति से नीतीश का कद छोटा कर दिया व रामविलास पासवान जी की विरासत को समाप्त कर दिया. सन 67 से लेकर आज तक जनसंघ/भाजपा ने हर गठबंधन सरकारों में अपना कद बढ़ाया है और सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले राजनैतिक संगठनों को कमजोर किया है.'