DNA ANALYSIS: मुख्तार अंसारी का व्हीलचेयर वाला धोखा, UP पुलिस के सामने काम नहीं आया बीमारी का बहाना
Mukhtar Ansari: पंजाब में मुख्तार अंसारी को VIP सुविधा दी जा रही थी. उसे व्हील चेयर पर लाया जाता था, लेकिन यूपी पुलिस के सामने मुख्तार अंसारी चलने लगा.
नई दिल्ली: आज हम आपको अपराधी मुख्तार अंसारी की दो तस्वीरों के बारे में बताएंगे. इन तस्वीरों से आप समझेंगे कि एक अपराधी पंजाब में कैसे व्यवहार करता है और उत्तर प्रदेश आते ही कैसे पुलिस की सख्ती के बाद बिल्कुल सीधा हो जाता है. उत्तर प्रदेश पहुंचते ही मुख़्तार अंसारी की सारी बीमारियां ठीक हो गई हैं.
13 घंटे में ठीक हो गया मुख्तार अंसारी
पंजाब में मुख्तार अंसारी को VIP सुविधा दी जा रही थी. उसे व्हील चेयर पर लाया जाता था. बताया जाता था कि वो बहुत बीमार हैं, चल भी नहीं सकता. लेकिन 13 घंटे बाद जब वो यूपी के एक थाने में लाया गया. तो पुलिस के डर से अपने पैरों पर चलने लगता है. यानी 2 साल से जो अपराधी बीमारी का बहाना बनाकर बच रहा था. वो सिर्फ 13 घंटे में ठीक भी हो गया.
इससे आप समझ सकते हैं कि अगर कोई सरकार ठान ले, तो बड़े से बड़े अपराधी को सीधा कर सकती है.
कानून के साथ धोखा
मुख्तार अंसारी के खिलाफ 54 मुकदमे दर्ज हैं और 15 मामलों में ट्रायल चल रहा है. हर बार ऐसे ही बहाने बनाकर झूठ बोलकर वो बचता आया है. कानून के साथ धोखा करता आया है, लेकिन इस बार वो अपने ही बनाए झूठ के जाल में फंस चुका है.
पहली तस्वीर 6 अप्रैल दोपहर 3 बजे की है और दूसरी तस्वीर 7 अप्रैल सुबह 4.30 बजे की. इन 13 घंटे में बाहुबली डॉन को पता चल गया कि मुख्तार अंसारी को अच्छे पता है कि यूपी पुलिस के सामने उसके ये पैंतरे काम नहीं आएंगे.