हिसार: राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने नए साल के मौके पर हिसार (Hisar) के अग्रोहा धाम (Agroha Dham) में पहुंचकर कुलदेवी माता लक्ष्मी की आराधना की. इस मौके पर देवी लक्ष्मी से समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की.


मंत्री कमल गुप्ता मिलने के लिए पहुंचे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) के हिसार दौरे के दौरान हाल में हरियाणा के निकाय विभाग के मंत्री बने डॉ कमल गुप्ता भी अग्रोहा धाम में पहुंचे. उन्होंने कुलदेवी माता लक्ष्मी की आराधना करते हुए महाराजा अग्रसेन को नमन किया. कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार में मंत्री पद हासिल करने के बाद वे विशेष रूप से राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा से मुलाकात करने अग्रोहा धाम (Agroha Dham) गए. 


हिसार के विकास पर हुई चर्चा


इस दौरान उन्होंने हरियाणा की राजनीति और हिसार के विकास के बारे में राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) से चर्चा की. डॉ सुभाष चन्द्रा ने मंत्री डॉ कमल गुप्ता को हिसार के डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए कई सुझाव दिए. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और डॉ कमल गुप्ता के मंत्री बनने पर समाज को संदेश दिया. 


LIVE TV