10 गांव खाली कर भारत ने किया धमाकेदार टेस्ट, दुश्मन मिसाइल के लिए ये आयरन डोम का `बाप` है
India Ballistic Missile Defence System: भारत ने इजरायल के आयरन डोम जैसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार किया है. बुधवार को DRDO ने इसके फेज-2 का सफल टेस्ट किया.
DRDO Missile Defence System: भारत ने लंबी दूरी की परमाणु मिसाइलों को निपटाने की क्षमता का प्रदर्शन किया है. यह हमारे बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम का दूसरा चरण है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने दुश्मन की 5000 किलोमीटर रेंज वाली परमाणु शक्ति से संपन्न मिसाइलों के खिलाफ अपनी रक्षा करने की क्षमता दिखाई है. इस टेस्ट के लिए, ओडिशा के 10 गांवों को खाली करा लिया गया था. बुधवार को, धामरा मिसाइल कॉम्प्लेक्स से 'दुश्मन' की टारगेट मिसाइल लॉन्च हुई. चार मिनट के भीतर, BMD सिस्टम ने 'इंटरसेप्टर मिसाइल' लॉन्च कर दी. इंटरसेप्टर ने टारगेट मिसाइल को ध्वस्त कर दिया. भारत का यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम, इजरायल के आयरन डोम जैसा है. हालांकि, अमेरिका, रूस, चीन और इजरायल जैसे देशों के उलट, भारत को प्रभावी BMD सिस्टम की तैनाती के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है.