Ravan Dahan 2022: हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां पर रावण का पुतला लोगों पर गिर गया. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हर साल दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, क्योंकि भगवान राम ने इस दिन रावण का वध किया था. कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद, रावण के पुतले जलाकर पूरे देश में उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमुनानगर में हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जलता हुआ पुतला लोगों पर गिर रहा है. प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में किसी को भर्ती नहीं किया गया है, इसलिए घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकती है.


जानकारी के अनुसार, घटना मॉडल टाउन के दशहरा मैदान में उस समय हुई जब कई लोग जलती हुई लकड़ी को शुभ शगुन के रूप में लेने के लिए पुतले के पास गए.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर