मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
NCS के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में रहा.
उखरूल: पूर्वी लेह के बाद आज (बुधवार) मणिपुर की धरती कांपी है. सुबह करीब 3.32 बजे मणिपुर के उखरुल जिले में भूकंप (Earthquake in Ukhrul) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार -
भूकंप की तीव्रता (Magitude ): 4.3
स्थान: उखरुल, मणिपुर
मूल समय: 03:32:56 IST 2020-10-07
लैटीट्यूड: औऱ लॉन्गिट्यूड: 25.33, 94.44
परिमाण, गहराई M: 4.3 - D: 10 किलो मीटर
बता दें कि मंगलवार को भी धरती हिली थी. मंगलवार को पूर्वी लेह में भूकंप (Earthquake in Ladakh) के झटके महसूस किए गए. पूर्वी लेह में भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर थी. तीव्रता 5.1 मापी गई थी. इससे पहले 28 सितंबर को जम्मू कश्मीर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते आठ सितंबर को भी लेह में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. उस समय तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी.
LIVE टीवी: